Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsGrand Shiv-Parvati Wedding Celebration at Kathagopi A Spiritual Extravaganza

कांधकोपी में शिव-पार्वती विवाह देखने को उमड़े श्रद्धालु

कांधगोपी में श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन शिव-पार्वती विवाह की भव्य झांकी का आयोजन हुआ। महिलाओं के मंगलगान से माहौल भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। कथावाचक डॉ. रामाशंकर नाथ दास जी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 2 April 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
कांधकोपी में शिव-पार्वती विवाह देखने को उमड़े श्रद्धालु

कथा के तीसरे दिन शिव-पार्वती विवाह की निकाली गई भव्य झांकी महिलाओं के मंगलगान से पूरे गांव का माहौल हो गया भक्तिमय हथुआ । एक संवाददाता कांधगोपी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन शिव-पार्वती विवाह की भव्य कथा और झांकी का आयोजन किया गया। इस अद्भुत आयोजन को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जैसे ही शिव-पार्वती विवाह प्रसंग का मंचन हुआ, श्रद्धालु भक्ति और आनंद से सराबोर हो गए। कथावाचक डॉ. रामाशंकर नाथ दास जी महाराज ने कहा कि भगवान शिव देवों के देव हैं। वे सच्चे मन से मांगी गई हर इच्छा पूरी करते हैं। जब भगवान शिव की बारात निकली, तो उसमें भूत, प्रेत, सर्प, बिच्छू और कई अद्भुत जीव शामिल हुए। शिवजी नंदी पर सवार होकर आगे-आगे चल रहे थे। देवताओं ने पुष्पवर्षा कर इस अनोखी बारात का स्वागत किया। कथा के तीसरे दिन बिहार और उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध एवं सिद्ध पीठ इटवा धाम के पूज्य महाराज का आगमन हुआ। श्रद्धालुओं ने उनका भव्य स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर भाजपा नेता सुनील सिंह कुशवाहा, मुख्य यजमान राधाकृष्ण सिंह, सुजीत सिंह, पहलवान, निर्मल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें