Hindi NewsBihar NewsGopalganj Newsgramin bank karmiyon ko bhi pensan milane ki jagi aas

86 हजार ग्रामीण बैंक कर्मियों को भी पेंशन मिलने की जगी आस

ददाता जिले सहित देश में संचालित 86 हजार ग्रामीण बैंक कर्मियों को पेंशन व अन्य लाभ राष्ट्रीयकृत बैंकों की तरह मिल सकता है। इसकी मांग केन्द्रीय संगठन अरेबिया का एक प्रतिनिधि मंडल देश के वित्तमंत्री,...

हिन्दुस्तान टीम गोपालगंजTue, 31 July 2018 07:02 PM
share Share
Follow Us on

जिले सहित देश में संचालित 86 हजार ग्रामीण बैंक कर्मियों को पेंशन व अन्य लाभ राष्ट्रीयकृत बैंकों की तरह मिल सकता है। इसकी मांग केन्द्रीय संगठन अरेबिया का एक प्रतिनिधि मंडल देश के वित्तमंत्री, वित्त राज्य मंत्री व वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से मिलकर की है। इस मांग पर इन नेताओं व अधिकारियों ने सकारात्मक रूख दिखाया है। ऐसे में एक सप्ताह के अंदर मांग के अनुरूप परिणाम मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। जिला यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक सह केन्द्रीय संगठन अरेबिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता व गोपालगंज निवासी सुशील कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ग्रामीण बैंक कर्मियों की बैठक में उक्त जानकारी दी गई। इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि वित्तमंत्री, वित्त राज्य मंत्री व वित्त मंत्रालय के उच्च पदाधिकारियों को जिले सहित देश के 86 हजार ग्रामीण बैंक कर्मियों की पेंशन सहित अन्य मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 25 अप्रैल 2018 को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार पेंशन व अन्य लाभ देने के लिए प्रतिनिधिमंडल ने वित्तमंत्री सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से मांग की है। उन्होंने बताया कि मांग पूरी हो जाने पर देश में संचालित ग्रामीण बैंकों के कार्यरत 86 हजार व सेवानिवृत्त 31 हजार कर्मियों को राष्ट्रीयकृत बैंकों के समान लाभ मिलने लगेगा। मौके पर सच्चिदानंद श्रीवास्तव, प्रेमचंद विद्यार्थी, छठू राम, प्रदीप कुमार, मनई राम, त्रिलोकीनाथ गुप्ता सहित दर्जनों कर्मी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें