Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजGovernment Mandates KYC for All Beneficiaries by December 31 2023

जिले के 5.61 लाख राशन कार्डधारी लाभुकों ने नहीं करायी केवाईसी

सरकार ने आगामी 31 दिसंबर तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के सभी लाभुकों की केवाईसी कराने का निर्देश दिया है। 5.61 लाख लाभुकों ने अभी तक केवाईसी नहीं करायी है। बिना केवाईसी के लाभुकों का नाम राशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 15 Nov 2024 10:53 PM
share Share

सरकार ने आगामी 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत लाभुकों की केवाईसी कराने का दिया है निर्देश केवाईसी नहीं करानेवाले लाभुकों का नाम राशन कार्ड से काटकर योजना से किया जाएगा वंचित इंफो:- 18 लाख 85 हजार 298 लाभुक हैं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के जिले में 13 लाख 23 हजार 770 लाभुकों ने ही अभी तक करायी है केवाईसी 05 लाख 61 हजार 528 लाभुकों की केवाईसी नहीं हुई है गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के सभी लाभुकों को अपनी केवाईसी करानी अनिवार्य है। सरकार व विभाग के बार-बार निर्देश देने के बाद भी जिले के 5.61 लाख लाभुकों ने अभी तक केवाईसी नहीं करायी है। वहीं सरकार ने आगामी 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत लाभुकों की केवाईसी कराने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि केवाईसी नहीं करानेवाले लाभुकों का नाम राशन कार्ड से काटकर योजना का लाभ लेने से वंचित कर दिया जाएगा। जिला आपूर्ति विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के कुल 18 लाख 85 हजार 298 लाभुक हैं। इसमें से 13 लाख 23 हजार 770 लाभुकों ने ही अभी तक केवाईसी करायी है। जबकि, 05 लाख 61 हजार 528 लाभुकों ने केवाईसी नहीं करायी है। ------------ सरकार का यह है निर्देश राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत लक्षित जन वितरण प्रणाली के सभी लाभुकों को 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी करानी अनिवार्य है। इसके तहत लाभुक परिवार के प्रत्येक सदस्य की ई-केवाईसी संबंधित जनवितरण प्रणाली की दुकान के माध्यम से की जाएगी। जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर स्थित ई-पीओएस मशीन के माध्यम से निशुल्क केवाईसी की जानी है। वहीं, सरकार ने ई-केवाईसी नहीं कराने की स्थिति में संबंधित लाभुक का नाम राशन कार्ड से हटाने का प्रविधान किया है। उसके नम पर मिलने वाला राशन बंद हो जाएगा। साथ ही ऐसे लाभुक को आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ नहीं मिल पाएगा। ---- डीएम ने एमओ सौंपी है जिम्मेदारी डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने शत प्रतिशत ई-केवाइसी कराने के लिए सभी एमओ व डीलरों को निर्देश दिए हैं। जिसमें निर्धारित अवधि में ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण कराने की जिम्मेवारी सौंपी है। इसके लिए जरूरत पड़ने पर डोर-टू-डोर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। जिले के प्रखंडों में ई-केवाईसी कराने का कार्य लगाजार जारी है। ------ प्रखंडवार लंबित ई-केवाईसी एक नजर में:- प्रखंड कुल लाभुक लंबित ई-केवाईसी कुचायकोट 274511 85805 थावे 79776 21628 गोपालगंज 159276 50320 मांझा 164608 51149 बरौली 228161 69348 सिधवलिया 137583 46004 बैकुंठपुर 177957 52294 कटेया 82019 22005 हथुआ 129478 32612 भोरे 113946 34141 फुलवरिया 72530 19909 पंचदेवरी 72293 23079 विजयीपुर 88363 25829 उचकागांव 104800 27005 कुल 18,85,298 5,61,528

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें