शहर के एक दर्जन से अधिक नालों व सड़कों का होगा निर्माण
- मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत विकास योजनाएं की गईं चयनितनिक स्वीकृति फोटो- 83- नगर परिषद का कार्यालय गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से शहर में...
गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से शहर में सड़क, नाला समेत अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे। योजना के तहत विकास कार्यों पर सात करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। शहर के विकास को लेकर जिला प्रभारी मंत्री, सदर विधायक, एमएलसी और नगर परिषद के मुख्य पार्षद ने योजनाओं के प्रस्ताव दिए थे। जिसमें 11 योजनाओं को चयनित किया गया है। इस योजना के तहत शहर से निकलकर राष्ट्रीय उच्च पथ को जोड़ने वाली सभी सड़कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके अलावे जलजमाव को समस्या से निपटने के लिए एक दर्जन से अधिक बड़े नालों का निर्माण व जीर्णोद्धार कराया जाएगा। खाड़ की सफाई और उसके समकक्ष नाला निर्माण का प्रस्ताव भी इसमें शामिल हैं। योजनाओं में महाराणा प्रताप चिल्ड्रन पार्क का विस्तारीकरण , वार्ड नंबर 19 में आंबेडकर चौक से कौशल्या चौक तक आरसीसी नाला निर्माण, वार्ड नंबर 21 और 22 की सीमा पर स्टेशन रोड में में पुराने तेल डिपो से मुन्ना यादव के खटाल होते हुए खाड़ तक सड़क और नाला का निर्माण, जादोपुर चौक से लखपतिया मोड़ के आगे नगर परिषद की सीमा तक सड़क के दोनों ओर पेवर ब्लॉक लगाकर सड़क चौड़ीकरण कार्य शामिल हैं। इसी तरह सरेया वार्ड संख्या एक में बाइक एजेंसी के समीप पुराने पोखर का जीर्णोद्धार और निर्माण कार्य, लखपतिया मोड़ से बरई टोला तक पीसी और एवं नाला निर्माण, पोस्ट ऑफिस चौक से अधिवक्ता नगर होते हुए राजीव नगर खाड़ तक सड़क का पीसीसी, राजकीय अतिथिशाला से से व्यापार मंडल होकर पुल तक पथ का पीसीसी एवं दोनों ओर आरसीसी नाला का निर्माण का भी प्रस्ताव है। जादोपुर चौक से कैलाश होटल तक आरसीसी नाला, एनएच 27 से शिवमंदिर होकर शिवाजी चौक तक आरसीसी नाला तथा जंगलिया मोड़ से श्याम सिनेमा रोड का पीसीसी निर्माण कार्य भी योजनाओं में शामिल है। प्रशासनिक स्वीकृति के बाद होगा कार्य मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के जिला संचालन समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए प्रस्ताव के अनुरूप योजनाओं का चयन प्राथमिकता के आधार पर होना था। चयनित योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति डीएम देंगे। उसके पूर्व योजनाओं का प्राक्कलन तैयार होगा। जिसे तकनीकी स्वीकृति को भेजा जाएगा। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद राशिक की माग और टेंडर का कार्य होना है। अन्य नगर निकायों में किया गया योजनाओं का चयन मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत नगर परिषद मीरगंज में पार्क नाला और सड़क की कुल 6 योजना, बरौली नगर परिषद में तालाब सहित पांच योजना, नगर पंचायत कटेयां और हथुआ में तीन-तीन योजनाओं का चयन किया गया है। वर्जन शहर में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत सड़क, नाला, पार्क आदि का निर्माण होना है। योजनाओं का प्राक्कलन तैयार होना है। तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति के बाद कार्य शुरू होगा। राहुलधर दुबे, कार्यपालक पदाधिकारी, नप, गोपालगंज।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।