94 बोतल शराब के साथ दो तस्कर धराए
गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाने के पास वाहन जांच के दौरान 94 बोतल शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर मुजफ्फरपुर जिले के विजय कुमार और राज कुमार हैं। उनके खिलाफ...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 9 May 2025 11:20 PM

गोपालगंज। जिला उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाने के पहाड़पुर दयाल गांव के समीप वाहन जांच के दौरान 94 बोतल शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज थाने के फुलवरिया गांव के विजय कुमार व हुंडौल गांव के राज कुमार है। जिनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए तस्कर बाइक से शराब लेकर आ रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।