Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsGopalganj Police Arrest Two Smugglers with 197 Bottles of Foreign Liquor
197 बोतल शराब के साथ दो तस्कर धराएं
गोपालगंज में जिला उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाने के पास 197 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्कर राकेश कुमार और काशी मांझी यूपी से साइकिल पर शराब लेकर आ रहे थे। उनके खिलाफ...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 18 Jan 2025 10:42 PM
गोपालगंज। जिला उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाने के पहाड़पुर नहर के समीप से एक साइकिल पर लादकर लेजायी जा रही 197 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर इसी थाने के बाबु रामपुर गांव के राकेश कुमार व महम्मदपुर थाने के करसघाट कटहरिया गांव के काशी मांझी है। जिनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए तस्कर यूपी से साइकिल पर शराब लादकर लेकर आ रहे थे। जिन्हें पहाड़पुर गांव के समीप नहर से पकड़ लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।