गोपालगंज : थावे में चाकूबाजी के आरोपितों को छोड़ने की सूचना पर लोगों ने थाने को घेरा
स्थानीय थाने के लोहरपट्टी गांव में चंदा के विवाद को लेकर युवक को चाकू गोदने वाले आरोपितों को छोड़ने की भनक मिलने पर परिजन व ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए परिजन व ग्रामीण थाने का घेराव करने के...
स्थानीय थाने के लोहरपट्टी गांव में चंदा के विवाद को लेकर युवक को चाकू गोदने वाले आरोपितों को छोड़ने की भनक मिलने पर परिजन व ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए परिजन व ग्रामीण थाने का घेराव करने के लिए पहुंच गए। मुखिया मो. कुरैश व वीरेश सिंह के नेतृत्व में गांव के मोतीलाल पंडित, अमन शर्मा, बिजली चौधरी, शंकर शर्मा, बच्चन शर्मा, रामनारायण साह, भगत चौधरी, शोभा देवी, मालती देवी, पूनम देवी व शांति देवी समेत अन्य लोग दो ट्रैक्टर व बाइक पर सवार होकर थावे थाना का घेराव करने पहुंच गए। घेराव कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। थानाध्यक्ष विशाल आनंद पुलिस बल के साथ ग्रामीण व परिजनों को समझाने का प्रयास किया। मगर ग्रामीण उनकी एक सुनने को तैयार नहीं थे। बाद में थानाध्यक्ष ने हिरासत में लिए गए आरोपितों को जल्द से जल्द न्यायिक हिरासत में भेज देने का आश्वासन दिया तो गुस्साए ग्रामीण शांत हुए। बयान लेने गोरखपुर गई पुलिस: लोहरपट्टी गांव में चाकू गोदकर युवक को गंभीर रूप से जख्मी करने के मामले में थावे थाने की पुलिस युवक का बयान दर्ज करने के लिए गोरखपुर गई है। थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि चाकू लगने से युवक की हालत गंभीर हो गई थी। इसकारण उसका बयान दर्ज नहीं हो सका था। गोरखपुर में बयान दर्ज होने के बाद पकड़े गए आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। आरोपित जा चुका है जेल: थावे थाने का घेराव करने पहुंचे ग्रामीणों का कहना था कि चाकूबाजी मामले का मुख्य आरोपित शराब पीने के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि उचकागांव थाने की पुलिस ने मुख्य आरोपित मनोज कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इसके बाद भी वह बराबर शराब के नशे में रहता है। चाकूबाजी के बाद गांव से सदर अस्पताल तक रही अफरातफरी: गोपालगंज। थावे थाने के फुलुगनी गांव में सोमवार की रात हुई चाकूबाजी के घटना के बाद गांव से लेकर सदर अस्पताल तक अफरातफरी मची रही। एक ओर महावीरी मेले में जुटी लोगों की भीड़ व दूसरी ओर चाकूबाजी में युवक अुर्जन शर्मा के जख्मी होने की घटना से गांव में लोगों में हड़कंप मचा हुआ था। जख्मी युवक को जब सदर अस्पताल में लाया गया तो परिजन से लेकर गांव तक के लोग बेचैन दिखे। युवक के शरीर पर छह जगहों पर चाकू से वार होने से परिजन व गांव के लोग काफी चिंतित थे। सदर अस्पताल में भी परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण युवक का हाल जानने के लिए पहुंच गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।