Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsGopalganj Military School Extends Online Admission Deadline Sanskrit Exams Scheduled

सैनिक विद्यालय में नामांकन के लिए 23 तक आवेदन

कुचायकोट में सिपाया स्थित सैनिक विद्यालय में 23 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। वर्ग 6 में 80 सीटें हैं, जिसमें 10 सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित हैं। संस्कृत शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 27 से 30 जनवरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 14 Jan 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on

कुचायकोट, एक संवाददाता। सिपाया स्थित सैनिक विद्यालय , गोपालगंज में नामांकन के लिए 23 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके पहले 13 जनवरी तक ही आवेदन लेने की तिथि निर्धारित की गई थी। तिथि के विस्तार होने से आवेदन करने से वंचित अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। वर्ग 6 में नामांकन के लिए 80 सीटें निर्धारित हैं। इसमें से दस सीट छात्राओं के लिए आरक्षित है। ऑनलाइन आवेदन विद्यालय की वेबसाइट www.ssgopalganj.in पर लॉगिन कर किया जा सकता है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक निर्देश वेबसाइट पर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं करने पर आवेदन अपूर्ण माना जाएगा। अखिल भारतीय सैनिक विद्यालय प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा का प्रारूप ओएमआर पर आधारित होगा। प्रश्न पत्र ऑब्जेक्टिव होंगे। 27 जनवरी से होगी संस्कृत मध्यमा की परीक्षा - संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा को लेकर जारी किया कार्यक्रम - 22 जनवरी से विद्यालयों पर बांटे जाएंगे प्रवेश पत्र कुचायकोट, एक संवाददाता। बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की वार्षिक माध्यमिक मध्यमा की परीक्षा 27 जनवरी से होगी। यह परीक्षा 30 जनवरी को समाप्त होगी। बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा को लेकर कार्यक्रम घोषित किया है। कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षा का आयोजन दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:45 से दोपहर 1:00 तक होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक होगी। संस्कृत शिक्षा बोर्ड के मुताबिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का पंजीयन पत्र, प्रवेश पत्र व प्रायोगिक सामग्रियों का वितरण 20 से 21 जनवरी तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में होगा। बोर्ड ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि 25 जनवरी तक पंजीयन व प्रवेश पत्र परीक्षार्थी के उपलब्ध करा दें। प्रैक्टिकल परीक्षा 3 फरवरी से शुरू होकर 4 फरवरी को खत्म होगी । परीक्षा के बाद मूल्यांकन का कार्य 13 फरवरी से शुरू होगा। संस्कृत शिक्षा बोर्ड से जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक 27 जनवरी को पहली पाली में संस्कृत व्याकरण की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में संस्कृत साहित्य की परीक्षा होगी। वही 28 जनवरी को पहली पाली में संस्कृत सामान्य व दुसरी पाली में हिंदी की परीक्षा होगी। 29 जनवरी को पहली पाली में सामाजिक शिक्षा की परीक्षा ली जाएगी। दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा होगी। 30 जनवरी को पहली पाली में सामान्य विज्ञान सैद्धांतिक जबकि दूसरी पाली में अतिरिक्त विषय गणित, अर्थशास्त्र, साहित्य व गृह विज्ञान की परीक्षा होगी। योग प्रशिक्षिका को दिल्ली में मिला सम्मान कुचायकोट, एक संवाददाता। प्रखंड की योग प्रशिक्षिका को दिल्ली में आयोजित एक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय योग प्रशिक्षक महासंघ के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में जलालपुर व प्रखंड मुख्यालय स्थित एक्यूप्रेशर काउंसिल की कार्यालय सचिव सह योग प्रशिक्षिका डॉ. सुधा तिवारी को यह सम्मान दिया गया। सम्मान मिलने के बाद एक्यूप्रेशर परिषद के राष्ट्रीय सचिव डॉ. श्रीप्रकाश बरनवाल, डॉ. वंदना शर्मा व डॉ. निशा सिंह सहित तमाम योग प्रशिक्षक चिकित्सकों ने बधाई दी है। युवती का अपहरण, चार पर प्राथमिकी थावे। स्थानीय थाने के धतिवना गांव की एक युवती का सोमवार को अपहरण कर लिया गया। बताया जा रहा है कि अपहृत युवती मुखीराम स्कूल में अपना सर्टिफिकेट लेने गई थी। वहां से क्रिसेंट मिशन स्कूल में अपने भाई रिशु कुमार को लंच देने गई। इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया। मामले में अपहृत युवती के पिता ने थाने में गांव के ही सुदीप कुमार, रमेश प्रसाद, राकेश प्रसाद और नागेंद्र भगत सहित चार लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है। देसी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार मांझागढ़ । एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के जाफर टोला पुल के पास पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी अवधेश दीक्षित ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मांझागढ़ पुलिस ने सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह गांव के खालिद राजा को असलहे के साथ गिरफ्तार किया । पूछताछ के क्रम में पता चला है कि उक्त दोनों हथियार की डिलीवरी देने जा रहे थे। ऑटोमोबाइल दुकान से 80 हजार की मोटर चोरी सिधवलिया। थाना क्षेत्र के बरहिमा स्थित एक ऑटोमोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर सोमवार की रात 80 हजार रुपये का मोटर चोरों ने चोरी कर ली। दुकानदार धनंजय तिवारी को घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह दुकान खोलने के समय हुई। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें