Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजGopalganj Implements Online Monitoring for Solar Street Lights Amid Complaints

गांवों में लग रही सोलर स्ट्रीट लाइट की होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग

अगले पांच वर्षों तक रख-रखाव के लिए कैप्शन- 68 - मांझागढ़ प्रखंड के चौराहे पर रात में जलती सोलर स्ट्रीट लाइट गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिले के गांवों में मुख्यमंत्री सात निश्चय दो से लगायी जा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 22 Nov 2024 11:11 PM
share Share

गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिले के गांवों में मुख्यमंत्री सात निश्चय दो से लगायी जा रही सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने में अनियमितता बरतने व घटिया उपकरण लगाए जाने की शिकायतों के बाद पंचायती राज विभाग ने गंभीरता से लिया है। अब पंचायतों के वार्डों में लगी सोलर स्ट्रीट लाइट के जलने या खराब रहने की ऑनलाइन मॉनिटरिंग विभाग करेगा। विभाग ने एजेंसी के इंजीनियरों को सोलर स्ट्रीट लाइट में लगे सिम के माध्यम से स्ट्रीट लाइट की स्थिति की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार लाइट लगाने के बाद एजेंसी को 70 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जाता है। 30 प्रतिशत राशि अगले पांच वर्षों तक लाटक के रख-रखाव के लिए रखा जाता है। ज्ञात हो कि जिले के 2880 वार्डों में 24 हजार 660 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने काम चल रहा है। मार्च 2025 तक शत प्रतिशत वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक अभियान चलाकर करीब 7 सौ वार्डों में 12 हजार से अधिक सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी गई है। पंचायती राज विभाग ने पंचायतों के मुखिया व दूसरे जनप्रतिनिधियों से वार्डों में लगी सोलर स्ट्रीट लाइट पर नजर रखने की अपील की है। लाइट नहीं जलने की स्थिति में इसकी शिकायत सीधे प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से करने को कहा गया है। समस्या के समाधान के लिए जिले में एक ग्रुप बनाया गया है। शिकायतों के निष्पादन करने के लिए विभाग ने 24 घंटे का समय निर्धारित किया है। इस अवधि में एजेंसी के इंजीनियर व अन्य कर्मी संबंधित वार्ड में पहुंचकर खराब सोलर स्ट्रीट लाइट को ठीक करेंगे। घटिया उपकरण लगाने पर एजेंसी पर होगी कार्रवाई सोलर स्ट्रीट लाइट में घटिया सामग्रियों के इस्तेमाल होने पर संबंधित एजेंसी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभागीय स्तर पर पंचायतों में लगी सभी लाइट की जांच ब्रेडा के इंजीनियर, पंचायती राज विभाग के तकनीकी सहायक व विभाग के वरीय अधिकारी कर रहे हैं। जांच के दौरान लाइट के जलने या नहीं जलने, उसमें लगे उपकरणों की गुणवत्ता की भी जांच की जा रही है। वर्जन पंचायतों के वार्डों में लगी सोलर स्ट्रीट लाइट की जांच अब ऑनलाइन की जाएगी। इसके अलावे ब्रेडा के इंजीनियर, पंचायती राज विभाग के तकनीकी सहायक भी पंचायतों का भ्रमण कर लाइट में लग रहे उपकरणों की गुणवत्ता जांच कर रहे हैं। लाइट खराब होने की सूचना मिलने के बाद उसे ठीक कराने का निर्देश एजेंसी को दिया गया है। धर्मेन्द्र कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी, गोपालगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें