सभी पंचायत सरकार भवन का निर्माण जून 2025 तक करें पूरा:डीएम
डीएम ने सभी 14 प्रखंडों में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों को लेकर निर्धारित किया लक्ष्य कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को बैठक के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम सभी बीडीओ को निर्देश देते डीएम प्रशांत...
डीएम ने सभी 14 प्रखंडों में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों को लेकर निर्धारित किया लक्ष्य एलएईओ को 86 और बीसीडी गोपालगंज को 64 पंचायत सरकार भवन किए गए हैं आवंटित गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले की सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण प्रत्येक दशा में जून 2025 तक पूरा कर लेना है। इससे संबंधित पदाधिकारी अपने स्तर से लंबित कार्यों में गति लाएं। ये सख्त निर्देश डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम सभी सीओ व अन्य जिम्मेवार पदाधिकारियों को दिए। डीएम ने बैठक के दौरान शेष बचे हुए पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्यों में विभिन्न स्तरों पर लंबित मामलों की समीक्षा की। बताया गया कि जिले की सभी 230 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाए जाने हैं। जहां आधुनिक सुविधाएं , जनप्रतिनिधियों व कर्मियों के कक्ष और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार बीते दिसंबर महीने तक जिले की 41 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन पूर्ण किए जा चुके हैं। वहीं 39 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन की कार्य प्रगति निर्माणाधीन है। इसके अलावा एलएईओ गोपालगंज को 86 पंचायत सरकार भवन आवंटित किए गए हैं। जबकि, बीसीडी गोपालगंज को 64 पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए आवंटित किए गए हैं। यहां बता दें कि बीते सप्ताह हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में पंचायत सरकार भवन का निर्माण संबंधित मुखिया को सौंपने का निर्णय लिया गया है। लेकिन, अभी इसको लेकर जिलास्तर पर कोई पत्र जारी नहीं हुआ है। --------------- डीएम ने कई योजनाओं की समीक्षा की बैठक के दौरान डीएम ने सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण सहित मनरेगा व ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। जिसमें लंबित योजनाओं के संबंधित पदाधिकारियों को तत्काल समस्या का निराकरण कराते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ कराने, चल रहे निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिन पंचायत में अभी तक जमीन चिन्हित नहीं की गई जा सकी है वहां अति शीघ्र जमीन चिन्हित करने के लिए संबंधित सीओ को जिम्मेवारी सौंपी। को निर्देश दिए। बैठक में डीडीसी कुमार निशांत विवेक, एसडीसी रूपा रानी, सदर डीसीएलआर फैजान सरवार, भवन निर्माण व पीएचईडी के ईई, डीपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, डीआरडीए निदेशक राकेश चौबे, मनरेगा डीपीओ दिलीप पासवान व जिला खेल पदाधिकारी अब्दुल राशिद अंसारी मौजूद थे। जबकि, सभी सीओ व मनरेगा पीओ सहित अन्य प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी वीसी के माध्यम शामिल हुए। ---------------- दाखिल -खारिज को लेकर दिए निर्देश डीएम ने दाखिल खारिज ,परिमार्जन, अभियान बसेरा की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी सीओ को आवश्यक निर्देश दिए। भोरे सीओ के कार्य में बेहतर प्रगति पाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं कुचायकोट और बैकुंठपुर में कैंप के माध्यम से भी निष्पादन अपेक्षाकृत नहीं पाए जाने पर डीएम ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। निर्देश दिया कि संबंधित सीओ कौशल विकास केन्द्र में पुनः कैंम्प निर्धारित करते हुए कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके बाद भी यदि लंबित परिमार्जन खारिज दाखिल आदि का निस्तारण नहीं हो पता है, तो वे कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।