Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsGolden Opportunity for Educated Unemployed Youth 2000 Candidates Hired on International Women s Day

रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में दो हजार युवाओं को मिली नौकरी

-शिक्षित बेरोजगार युवाओं को मिला सुनहरा अवसर, नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्थानीय राजकीय मध्य विद्यालय फुलवरिया परिसर में शनिवार को जीविका के तत्वावधान में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 9 March 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में दो हजार युवाओं को मिली नौकरी

-शिक्षित बेरोजगार युवाओं को मिला सुनहरा अवसर, नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे फुलवरिया। एक संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्थानीय राजकीय मध्य विद्यालय फुलवरिया परिसर में शनिवार को जीविका के तत्वावधान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया। इसमें पंजीकृत 2,500 शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों में से विभिन्न कंपनियों ने 2,000 उम्मीदवारों का चयन कर उन्हें नियुक्ति पत्र दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीपीएम प्रियंका गुप्ता, बीपीएम राहुल रंजन, उप प्रमुख वीरेंद्र पंडित, एसी विजय कुमार, रोजगार प्रबंधक राशिद असलम, अजीत सिंह, बीडीओ पूजा कुमारी और सीओ बीरबल वरुण कुमार आदि ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न जीविका समूह की दीदियों ने सामूहिक स्वागतगान प्रस्तुत किया। नारी सशक्तिकरण पर बल अतिथियों ने अपने संबोधन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति का सम्मान करने और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओअभियान को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही चयनित युवक-युवतियों को प्रेरित करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान जब चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न कंपनियों द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपे गए तो उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड परियोजना प्रबंधक राहुल रंजन ने की। जबकि मंच संचालन अजीत कुमार सिंह ने किया। इन कंपनियों ने लिया मेले में हिस्सा हीप हॉप मीडिया हाउस प्राइवेट लिमिटेड सानवी ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड स्किल इंडिया, हैदराबाद ऑप्टिकल फाइबर टेक्नीशियन, पटना एसएमएसडी इंटरप्राइजेज, चेन्नई निर्मला जॉब्स एंप्लॉयमेंट नेशन इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड, गुजरात भारतीय जीवन बीमा निगम एलएनटी, अहमदाबाद (गुजरात प्रदेश) कनिष्का सिंह मैनपावर सिक्योरिटी डेवलपमेंट, भारत सरकार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें