Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsGoat Distribution Scheme to Support Livelihoods of Poor in Gopalganj

53 लाभुकों के बीच पशुपालन विभाग करेगा बकरी का वितरण

- अनुदानित दर पर बकरी वितरण योजना के तहत लाभुकों को मिलेगा अनुदान भीर गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिले के गरीब वर्ग के लोगों के जीविकोपार्जन को लेकर पशुपालन विभाग तीन-तीन बकरी का वितरण करेगा। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 16 Jan 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on

गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिले के गरीब वर्ग के लोगों के जीविकोपार्जन को लेकर पशुपालन विभाग तीन-तीन बकरी का वितरण करेगा। सभी बकरियों का वितरण अनुदानित दर पर बकरी वितरण योजना के तहत किया जाएगा। इस योजना के लिए मिले आवेदनों की जांच के बाद विभाग के अधिकारियों ने 53 लाभुकों का चयन किया है। जिसके बीच 159 अनुदानित दर पर बकरियों का वितरण करने की योजना है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहले फेज में बैकुंठपुर व सिधवलिया प्रखंडों से चयनित 24 लाभुकों के बीच 72 बकरियों का वितरण किया गया है। बाकि बचे 29 लाभुकों के बीच 87 बकरियों का वितरण जल्द ही किया जाएगा। इस योजना के तहत तीन बकरियों के दाम 15 हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं। जिसमें सरकार के तरफ से सामान्य वर्ग के चयनित लोगों को अनुदान के रूप में 12 हजार व एससी एसटी वर्ग के लोगों को 13 हजार पांच सौ रुपए दिए जा रहे हैं। सामान्य वर्ग के चयनित लाभुक को निर्धारित दर के 15 प्रतिशत व एससी एसटी वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत राशि जमा करनी होगी। जिला पशुपालन पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि बकरी वितरण से गरीब वर्ग के लोगों को जीविकोपार्जन का साधन उपलब्ध हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें