श्रीमद्भागवत गीता पाठ का हुआ समापन
गोपालगंज के गीता मानस मंदिर में अग्रहण माह की एकादशी और गीता जयंती के अवसर पर श्रीमद्भागवत गीता पाठ का समापन हुआ। सचिव उपेंद्र नाथ उपाध्याय और अध्यक्ष साधु शरण पाण्डेय ने गीता की प्रासंगिकता और...

गोपालगंज। शहर के मौनिया चौक के समीप स्थित गीता मानस मंदिर में मंगलवार को अग्रहण माह के एकादशी व गीता जयंती के अवसर पर शुरू हुआ श्रीमद्भागवत गीता पाठ का समापन हो गया। गीता मानस मंदिर के सचिव उपेंद्र नाथ उपाध्याय ने कहा कि श्रीमद्भागवत आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना 5000 वर्ष पूर्व था। अपने अध्यक्षीय संबोधन में गीता मानस मंदिर के अध्यक्ष साधु शरण पाण्डेय ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में लगे महात्मागांधी,लोकमान्य तिलक,पंडित मदन मोहन मालवीय, महर्षि अरविंद, विनोबा भावे जैसे लोग गीता से प्रेरणा लेकर के अपने कर्तव्य पथ पर डटे रहे। गीता मानस गौतम मंदिर भी अपने स्थापना काल से ही गीता व श्रीरामचरितमानस के प्रचार-प्रसार में लगा हुआ है। मौके पर अवकाश प्राप्त प्राचार्य योगेंद्र मिश्र, अवकाश प्राप्त प्रबंधक सुरेंद्र पांडेय, अधिवक्ता विपिन बिहारी पांडेय, राधा कृष्ण स्वर्णकार,कन्हैया प्रसाद ने भी गीता के महत्व पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन गीता मानस मंदिर के कोषाध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।