रसोई गैस के रिसाव से लगी आग से झुलसने से दुंधमुंही बच्ची की मौत
-बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर में रविवार की रात हुई घटना -आग से झुलसने से मां की हालत भी गंभीर, गोरखपुर रेफर

गोपालगंज,हमारे संवाददाता। जिले के बरौली थाने के देवापुर गांव में रविवार की रात घर में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर के रिसाव से लगी आग में मां व उसकी दुंधमुंही बच्ची गंभीर रूप झुलस गयी। वहीं झुलसी बच्ची की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी है। जबकि, गंभीर रूप से झुलसी मां को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज में भर्ती कराया गया। जहां से चिंताजनक हालत बेहतर इलाज के डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया है। गोरखपुर में इलाज के दौरान उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृत बच्ची डेढ़ वर्षीय रौशनी कुमारी थी। मिली जानकारी के अनुसार के निवासी टोनू प्रसाद की पत्नी पूजा देवी अपनी बच्ची को गोद में लेकर खाना बनाने रसोई घर में गयी। जहां पहले से गैस सिलेंडर से रिसाव हुआ था। वह रसोई घर में जाते की चूल्हा जलाने के लिए माचिस जला दीं। जिससे अचानक आग पकड़ ली और उसकी चपेट में मां -बेटी झुलस गयी। आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के क्रम में बच्ची की मौत हो गयी। इस घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है। उधर, मां गोरखपुर स्थित अस्पताल में जीवन व मौत से जूझ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।