शहर की विष्णु चीनी मिल में 55 लाख क्विंटल गन्ने की होगी पेराई
पेराई सत्र हुआ शुरू ना के साथ गन्ने की पेराई सत्र 2024- 25 शुरू हुआ। विष्णु चीनी मिल के महाप्रबंधक पीआरएस पणीकर ने बताया कि इस साल 2024-25 के सत्र में 55 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया...
गोपालगंज,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के हरखुआ स्थित विष्णु चीनी मिल में सोमवार को पूजा-अर्चना के साथ गन्ने की पेराई सत्र 2024- 25 शुरू हुआ। विष्णु चीनी मिल के महाप्रबंधक पीआरएस पणीकर ने बताया कि इस साल 2024-25 के सत्र में 55 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने किसानों से साफ गन्ना लाने व टोकन सिस्टम का पालन करने की अपील की । कहा कि अगर किसानों को किसी प्रकार की असुविधा हो तो वे मिल के केन विभाग या मिल प्रबंधन से संपर्क कर सकते हैं। किसानों की सुविधा के लिए अलग से हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। इस बार किसानों को मिल प्रबंधन की ओर से सभी सहूलियतें दी जाएंगी। मिल परिसर में गन्ने के वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्थित यार्ड बनाया गया है। यार्ड में 750 गाड़ियों का ठहराव की व्यवस्था है। इस बार तीन कांटा गन्ने की तौल के लिए लगाए गए हैं। पांच इंट्री गेट बनाए गए हैं। गन्ने की तौल से लेकर राशि भुगतान में किसानों को किसी तरह की समस्या नहीं होगी। मौके पर चीनी मिल के निदेशक विजय कुमार बैजोरिया,लालू कुमार बैजोरिया,एमडी किशन कुमार बैजोरिया महाप्रबंधक पीआरएस पाणिकर,सहायक प्रबंधक वीके पाठक,टेक्निलकल मैनेजर बीके सिंह,प्रोडक्शन मैनेजर एमएस तोमर,वरीय केन मैनेजर के द्विवेदी आदि थे। भारत चीनी में भी शुरू हुई गन्ने की पेराई 10 सिधवलिया चीनी मिल में डोंगा में गन्ना डालकर पेराई सत्र का किया जा रहा शुभारंभ बैकुंठपुर/सिधवलिया। एक संवाददाता सिधवलिया स्थित भारत चीनी में सोमवार से गन्ने का पेराई सत्र 2024-25 का शुरू हो गया। सुबह में मिल परिसर में पूजा- अर्चना की गई। इसके बाद डोंगा में गन्ना डालकर अधिकारियों एवं किसानों ने सत्र का शुभारंभ किया। चीनी मिल में गन्ना वाहन लेकर पहुंचे पहले चालक व किसानों को मिल प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यपालक अध्यक्ष विकास चंद्र त्यागी ने बताया कि इस वर्ष 65 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य है। पेराई सत्र के साथ ही 16 मेगावाट बिजली का उत्पादन भी शुरू हो गया है। कार्यपालक उपाध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि इस बार सिधवलिया बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। मंगोलपुर के समीप यार्ड को सुसज्जित किया गया है। मौके पर एसडीपीओ अभय रंजन कुमार, वीपी केन संजीव शर्मा, डिस्टलरी के जीएम अतुल चौधरी, एजीएम संतोष दुबे, प्रोडक्शन मैनेजर राकेश गोसाई आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।