नौकरी के नाम पर झारखंड की युवती से रुपए की ठगी
गोपालगंज जिले की पुलिस ने झारखंड की एक युवती को दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। युवती ने आरोप लगाया कि बरौली के असरार आलम ने उसे 51300 रुपए धोखाधड़ी से...
गोपालगंज। जिले की पुलिस ने झारखंड की युवती के ऑनलाइन आवेदन पर दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी व ठगी करने वाले बरौली के युवक को नामजद किया है। मामले में झारखंड के जमशेदपुर में सेवानिवृत्त एफसीआई के अफसर शेख मोहम्मद सईद की पुत्री व पीड़ित युवती सुरैया ने एसपी को ऑनलाइन आवेदन भेजा था। जिसमें आरोप लगाया गया है कि बरौली थाना के संदली गांव निवासी सदीक शेख का पुत्र असरार आलम ने उसे कॉल कर दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर 51300 रुपए धोखाधड़ी कर मंगा लिया। फिर 50 हजार रुपए की मांग दबंगई से करने लगा। जब उसने इनकार किया तो उसने जान से मार देने की धमकी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।