जमीन रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी की प्राथमिकी
हथुआ के यादोपिपरा गांव में जमीन रजिस्ट्री के नाम पर प्रदीप कुमार सिंह के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने दो लाख 95 हजार रुपए दिए थे, लेकिन रजिस्ट्री नहीं हुई। आरोप है कि आरोपी ने पैसे...
हथुआ। थाने के यादोपिपरा गांव में जमीन रजिस्ट्री के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की प्राथमिकी शनिवार को थाने में दर्ज की गयी है। प्राथमिकी पीड़ित प्रदीप कुमार सिंह ने दर्ज करायी है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि जमीन रजिस्ट्री के नाम पर दो लाख 95 हजार रुपए दिए थे। साथ ही एक वर्ष के अंदर रजिस्ट्री करने की शर्त का कागज बनाया गया था। लेकिन, गांव के गिरीश कुमार सिंह ने रुपए देने एवं पेपर बनाने के बावजूद भी जमीन रजिस्ट्री नहीं की। रुपए मांगने एवं रजिस्ट्री करने का दबाव बनाने पर आरोपित द्वारा मारपीट एवं गाली गलौज की जा रही है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।