801 बोतल शराब के साथ पांच गिरफ्तार
गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि801 बोतल शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर यूपी से शराब लेकर आ रहे थे। पकड़े गए तस्कर उचकागांव थाने के साखे रामदास गांव के आकश कुमार, पोखरभिंडा गांव...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 5 March 2025 11:13 PM

गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिला उत्पाद विभाग की टीम ने मीरगंज, उचकागांव, कुर्मीटोला जलालपुर रोड व कुचायकोट के भोभीचक गांव के समीप छापेमारी कर 801 बोतल शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर यूपी से शराब लेकर आ रहे थे। पकड़े गए तस्कर उचकागांव थाने के साखे रामदास गांव के आकश कुमार, पोखरभिंडा गांव का अंकु कुमार, मीरगंज थाने के बढ़ेया गांव का सत्यदेव साह, पूर्वीं चंपारण जिले के केसरिया थाने के खजुरिया गांव के आनंद, सारण जिले के मशरक थाने के अरना गांव का रिषिकेश कुमार आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।