Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजFive family members including lab operator were found corona positive

लैब संचालक सहित परिवार के पांच सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिव

भोरे। एक संवाददाताहै। बताया जा रहा है कि थाने के बखरिया गांव का एक युवक भोरे में लैब चलाता है। जब उसकी तबीयत खराब हुई तो उसने मंगलवार को भोरे रेफरल अस्पताल में अपनी जांच करायी। जांच में रिपोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 7 April 2021 08:30 PM
share Share

भोरे। स्थानीय प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। दूसरे चरण के छठे दिन एक लैब संचालक सहित उसके परिवार के पांच सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसके बाद प्रखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। लगातार पॉजिटिव केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। बताया जा रहा है कि थाने के बखरिया गांव का एक युवक भोरे में लैब चलाता है। जब उसकी तबीयत खराब हुई तो उसने मंगलवार को भोरे रेफरल अस्पताल में अपनी जांच करायी। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। उसके बाद उसके परिवार के चार अन्य सदस्यों की जांच की गयी। जिसमें दो महिला और दो पुरूषों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। चारों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। इन पांचों की कोई ट्र्रेवल हिस्ट्री सामने नहीं आयी है। उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश कर उनकी जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें