अगलगी की घटनाओं में में दो बथान जलकर हुए राख
- कुचायकोट के हितपट्टी व गोपालपुर के गुलौरा गांव में हुईं अगलगी की घटनाएंयकोट के हितपट्टी व गोपालपुर थाने की अहियापुर पंचायत के गुलौरा गांव में बुधवार की दोपहर हुई अगलगी की घटनाओं दो बथान जलकर राख हो...

- कुचायकोट के हितपट्टी व गोपालपुर के गुलौरा गांव में हुईं अगलगी की घटनाएं - अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंच आग पर किसी तरह पाया काबू गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि कुचायकोट के हितपट्टी व गोपालपुर थाने की अहियापुर पंचायत के गुलौरा गांव में बुधवार की दोपहर हुई अगलगी की घटनाओं दो बथान जलकर राख हो गए। हितपट्टी गांव में त्रिमुनी पंडित के बथान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। अगलगी में बथान में रखे कपड़ा, साइकिल व अन्य सामान जलकर राख हो गए। दूसरी घटना गोपालपुर थाने के गुलौरा गांव में हुई। यहां राजेन्द्र गोड़ के झोपड़ीनुमा बथान जलकर राख हो गया। इस अगलगी में बथान में रखे भूसा, साइकिल व अन्य सामान जलकर राख हो हो गए। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। इनके अलावे फुलवरिया के वंशी बतरहां, शहर के फतहां, तकिया याकूब पंचायत के चौराव के वार्ड दो, कुचायकोट के बंतरिया व थाने के समीप जंगल-झाड़ी में लगी आग को बुझाया गया। अग्निशमन पदाधिकारी अविनाश कुमार ने उक्त जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।