बिजली विभाग में तोड़फोड़ के मामले में 60 लोगों पर प्राथमिकी
कार्रवाई
रविवार को शार्ट-सर्किट से हुई अगलगी की घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली ऑफिस में तोड़फोड़ की थी। तोड़फोड़ के मामले में जेई सूरज कुमार ने 60 से अधिक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जेई ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि रविवार को दोपहर भलुही गांव में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई थी। जिसको लेकर ग्रामीणों व असामाजिक तत्वों ने अग्निशमन गाड़ी को तोड़फोड़ व ड्राइवर को बंधक बना लिया गया था। अंचलाधिकारी के गाड़ी को क्षति पहुंचाई गई थी। विद्युत कार्यालय पहुंचकर तोड़ फोड़ किया गया था। जरूरी दस्तावेजों को फाड़ दिया गया था। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उल्लेखनीय है कि रविवार को कटेया नगर स्थित भलुही दयाराम गांव में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई थी। जिसमें लगभग पांच एकड़ से अधिक गेहूं का फसल जलकर राख हो गई थी। उसके बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने कटेया भोरे पथ को जाम कर प्रदर्शन किया था। फायर ब्रिगेड व सीओ की गाड़ी को क्षति पहुंचाई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।