132 योजनाओं की चल रही टेंडर की प्रक्रिया
बरौली नगर परिषद क्षेत्र में सड़क और नाले की 132 योजनाओं का टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। एक माह के अंदर कार्य शुरू होने की उम्मीद है, जिससे जलजमाव और आवागमन की समस्याओं में कमी आएगी। कार्यपालक...
बरौली। बरौली नगर परिषद क्षेत्र में सड़क व नाले की 132 योजनाओं का टेंडर प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। एक माह के अंदर कार्य शुरू होने की उम्मीद है। योजना के तहत नगर सभी वार्डों में नाला निर्माण व बदहाल सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। नगर परिषद के सूत्रों के अनुसार उक्त योजनाओं के पूरी होने के बाद शहर में जलजमाव व आवागमन की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी। कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार श्रीवास्तव ने बताया टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। प्रक्रिया पूरी होते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा। नालों का निर्माण होने से सड़कों व मोहल्लों में होने वाले जलजमाव से लोगों को मुक्ति मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।