15 वर्षीय किशोर लापता, सनहा दर्ज
थावे के भुसाव गांव में मिंटू ठाकुर ने अपने 15 वर्षीय पुत्र विपुल कुमार के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिता के अनुसार, विपुल ने 7 मई को पढ़ाई को लेकर डांट-फटकार के बाद घर छोड़ा और तब से लापता...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 9 May 2025 11:21 PM

थावे। स्थानीय थाना क्षेत्र के भुसाव गांव निवासी मिंटू ठाकुर ने अपने 15 वर्षीय पुत्र विपुल कुमार के लापता होने को लेकर थावे थाने में सनहा दर्ज कराया है। पिता ने शिकायत में बताया कि उन्होंने 7 मई की सुबह बेटे को पढ़ाई को लेकर डांट-फटकार लगाई थी। इसके बाद नाराज होकर विपुल सुबह करीब आठ बजे घर से निकल गया और तभी से उसका कुछ पता नहीं है। परिजन पूरे दिन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि मामले में सनहा दर्ज कर लिया गया है। किशोर की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।