थावे में टोल प्लाजा में फास्ट टैग से बढ़ी परेशानी

स्थानीय थाना क्षेत्र में एनएच 531 पर चालू टोल प्लाजा में फास्ट टैग लगने से वाहन चालकों की परेशानी हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 15 Dec 2019 06:23 PM
share Share

स्थानीय थाना क्षेत्र में एनएच 531 पर चालू टोल प्लाजा में फास्ट टैग लगने से वाहन चालकों की परेशानी हो रही है। बताया जाता है कि थावे में दस दिन पूर्व टोल प्लाजा चालू हुआ। जिसमें शनिवार की सुबह आठ बजे से फास्ट टैग की शुरूआत की गई। जिसमें नेटवर्क ठीक नहीं रहने के कारण आने-जाने वाले गाड़ियों व टोल कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है। टोल प्लाजा के मैनजर पकंज सिंह ने बताया कि फास्ट टैग को चालू कर दिया गया है। कभी-कभी नेटवर्क नहीं रहने से हाथ से ही काटकर रसीद दी जा रही है। आगे चलकर नेटवर्क की परेशानी दूर कर ली जाएगी। फिलहाल फास्ट टैग से काम करने में परेशानी हो रही है। वहीं वाहन चालकों का कहना है की फास्ट टैग से टोल प्लाजा पर काफी देर तक रूकना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें