Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsFarmers Visit Varanasi for Advanced Vegetable Cultivation Techniques

वाराणसी का भ्रमण कर सब्जी की खेती के तकनीक को जाना

आत्मा की ओर से 50 किसानों को वाराणसी भेजा गया, जहां उन्हें पॉली हाउस में सब्जी के पौधों के बारे में जानकारी दी गई। भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के विशेषज्ञों ने नई तकनीकों से सब्जी उत्पादन और संरक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 15 Jan 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on

- आत्मा की ओर से जिले के 50 किसानों को परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत भेजा गया था वाराणसी - किसानों को पॉली हाउस में तैयार किए गए सब्जी के पौधों के बारे में विस्तार से बताया गया गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आत्मा की ओर से जिले के 50 किसानों को भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी का भ्रमण कराया गया। इस दौरान वहां के कृषि विशेषज्ञों के द्वारा पॉली हाउस में तैयार किए गए सब्जी के पौधों के बारे में जानकारी दी गई। किसानों ने बताया कि भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर) वाराणसी द्वारा तैयार ब्रोमैटो पौधे की भी जानकारी वैज्ञानिकों ने दी। परिभ्रमण सह प्रशिक्षण के दौरान किसानों को नई तकनीक से सब्जी उत्पादन व संरक्षण की जानकारी दी गई। कृषि कर्मी अनूप रंजन, विपिन कुमार , अमित राज तथा पंद्र प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में किसान सुधीर आनंद, गौरव कुमार, पंकज कुमार सिंह, कृष्णा सिंह, विश्वनाथ भगत, सूरज कुमार, राज किशोर चौरसिया, मुकेश कुमार, मेराज अली, जितेंद्र कुमार कुशवाहा, राजन भगत, अनिल शर्मा सहित 50 किसान भ्रमण पर गए थे। जिला कृषि पदाधिकारी ने ललन कुमार सुमन ने बताया कि जानकारी लेकर लौटे किसानों से नई तकनीक से सब्जी की खेती कराई जाएगी। कृषक-वैज्ञानिक वार्तालाप में दी गई जानकारी गोपालगंज जिला कृषि कार्यालय के सभागार में बुधवार को कृषक-वैज्ञानिक वार्तालाप का आयोजन आत्मा की ओर से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा ललन कुमार सुमन, उप परियोजना निदेशक रेणु कुमारी, एडीएई प्रियंका कुमारी, सिपाया कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ. अनुपमा कुमारी, कृषि वैज्ञानिक डॉ. नवीन कुमार तथा डॉ. अभिषेक राण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कृषि वैज्ञानिकों ने रबी मौसम में फसलों की देखभाल, मौसम के अनुकूल बचाव और प्रबंधन पर जानकारी दी। वार्तालाप में सिधवलिया के किसान अजय कुमार, अमित कुमार, अनुज कुमार, फुलवरिया के अखिलेश्वर दीक्षित, उज्जवल दीक्षित, कुचायकोट के अरविंद कुशवाहा, रोबिन कुमार, विजयीपुर के सोनू कुमार, पुनीत साईं, उचकागांव के दीपक सिंह, ब्रह्मा राम आदि शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें