Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsFarmers Exhibition and Fair in Gopalganj Showcasing Fruits Flowers and Vegetables

एक मार्च से तीन दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का होगा आयोजन

मेले में किसान लगाएंगे फल, फूल एवं सब्जी की प्रदर्शनीष्ट उत्पादन करने वाले जिले किसान होंगे पुरस्कृत गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा) अगले माह तीन दिवसीय तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 21 Feb 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
एक मार्च से तीन दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का होगा आयोजन

मेले में किसान लगाएंगे फल, फूल एवं सब्जी की प्रदर्शनी उत्कृष्ट उत्पादन करने वाले जिले किसान होंगे पुरस्कृत गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा) अगले माह तीन दिवसीय तीन दिवसीय किसान मेला सह उत्पाद प्रदर्शनी का आयोजन करेगा। मेला का आयोजन जिला कृषि कार्यालय के समीप एक मार्च से तीन मार्च तक होगा। मेले को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। मेले में फल-फूल, सब्जी की प्रदर्शनी एवं किसान समागम कार्यक्रम का आयोजन होगा। प्रदर्शनी में फल, फूल व सब्जी का उत्कृष्ट उत्पादन करने वाले सफल किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा परमिट धारक किसान कृषि यंत्र की खरीदारी भी कर सकेंगे। आत्मा के परियोजना निदेशक के अनुसार किसान मेला में प्रदर्श का स्टॉल लगाया जाएगा। किसानों द्वारा मेला में लाए जाने वाले प्रदर्शों (उत्पाद) वर्ग में सब्जी, पॉली हाउस में उत्पादित सब्जी, यूरोपियन सब्जी, मशरूम, फल तथा फूल का स्टॉल लगाए जाएंगे। इच्छुक किसानों को लाने के लिए संबंधित प्रखंड के बीटीएम एवं एटीएम को जिम्मेदारी दे दी गयी है। बीटीएम व एटीएम से संपर्क कर किसान अपना पंजीकरण कराएंगे। मेले में कृषि विज्ञान केंद्र, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य पालन, सहकारिता, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जीविका, पौधा संरक्षण, कृषि अभियंत्रण, रसायन, भूमि संरक्षण विभाग समेत उत्कृष्ट रहने वाले प्रगतिशील किसानों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। वर्जन एक मार्च से तीन दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी को आयोजन होना है। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। मेले में किसान खरीदारी के अलावे अपनी प्रदर्श का प्रदर्शन भी करेंगे। ललन कुमार सुमन, डीएओ, गोपालगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें