Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsFarmer Shocked by 16 98 Lakh Electricity Bill for Irrigation Motor

भोरे में बिजली कंपनी ने किसान को भेजा 16.98 लाख का बिल

भोरे के करमासी गांव के किसान शिवशंकर प्रसाद शाही को खेत की सिंचाई के लिए चलने वाले मोटर का 16.98 लाख रुपए का बिजली बिल मिला है। यह बिल मात्र दो साल का है, जिससे किसान परेशान हैं। बिजली कंपनी ने बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 9 Jan 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on

भोरे। एक संवाददाता प्रखंड के एक किसान के ऊपर बिजली कंपनी ने खेत की सिंचाई के लिए चलने वाले मोटर का बिल 16.98 लाख रुपए का भेज दिया है। बिल देखने के बाद से किसान के होश उडे हुए हैं। खास बात यह है कि यह बिल मात्र दो साल का ही है। मामला भोरे प्रखंड के करमासी गांव का है। बताया जाता है कि उक्त गांव किसान शिवशंकर प्रसाद शाही ने 15 जुलाई 2022 को एक एचपी मोटर चलाने के लिए बिजली का कनेक्शन लिया था। उसके बाद से वे उसी से फसलों की सिंचाई कर रहे थे। करीब एक माह पूर्व उन्हें 16 लाख 98 हजार 835 रुपए का बिजली का बिल आ गया। बिल देखने के बाद से उनकी हालत खराब है। सबसे बड़ी बात यह है कि दौड़ते दौड़ते वे थक गए लेकिन बिल में सुधार नहीं हुआ। इस संबंध में बिजली कंपनी के जेई ने बताया कि बिल में कुछ गड़बड़ी हुई है। शीघ्र ही सुधार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें