भोरे में बिजली कंपनी ने किसान को भेजा 16.98 लाख का बिल
भोरे के करमासी गांव के किसान शिवशंकर प्रसाद शाही को खेत की सिंचाई के लिए चलने वाले मोटर का 16.98 लाख रुपए का बिजली बिल मिला है। यह बिल मात्र दो साल का है, जिससे किसान परेशान हैं। बिजली कंपनी ने बताया...
भोरे। एक संवाददाता प्रखंड के एक किसान के ऊपर बिजली कंपनी ने खेत की सिंचाई के लिए चलने वाले मोटर का बिल 16.98 लाख रुपए का भेज दिया है। बिल देखने के बाद से किसान के होश उडे हुए हैं। खास बात यह है कि यह बिल मात्र दो साल का ही है। मामला भोरे प्रखंड के करमासी गांव का है। बताया जाता है कि उक्त गांव किसान शिवशंकर प्रसाद शाही ने 15 जुलाई 2022 को एक एचपी मोटर चलाने के लिए बिजली का कनेक्शन लिया था। उसके बाद से वे उसी से फसलों की सिंचाई कर रहे थे। करीब एक माह पूर्व उन्हें 16 लाख 98 हजार 835 रुपए का बिजली का बिल आ गया। बिल देखने के बाद से उनकी हालत खराब है। सबसे बड़ी बात यह है कि दौड़ते दौड़ते वे थक गए लेकिन बिल में सुधार नहीं हुआ। इस संबंध में बिजली कंपनी के जेई ने बताया कि बिल में कुछ गड़बड़ी हुई है। शीघ्र ही सुधार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।