शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होते : नंद किशोर
बैगुंठपुर के मध्य विद्यालय गम्हारी के शिक्षक अवधेश बैठा शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके सम्मान में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में शिक्षक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर ओझा ने कहा कि शिक्षक कभी...
बैकुंठपुर। एक संवाददाता बैकुंठपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय गम्हारी के शिक्षक अवधेश बैठा शनिवार को सेवानिवृत हो गए। उनके सेवानिवृत होने के बाद शिक्षक सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता शिक्षक मंजय तिवारी ने की। सम्मान सह विदाई समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर ओझा ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते। सरकारी स्तर पर भले ही उन्हें सेवानिवृत्त माना जाता है। लेकिन वे जीवन पर्यंत शिक्षा की अलख जगाते रहते हैं। कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक सर्वेश तिवारी ने किया। मौके पर प्रधानाध्यापक संजय कुमार, शिक्षिका रोली कुमारी, नीतू खातून, आलोक यादव, संतोष कुमार, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार, अशोक कुमार, कृष्ण कुमार, विशाल प्रकाश, ओंकार नाथ चतुर्वेदी, अन्नपूर्णा कुमारी, निधि कुमारी, निर्पेंद्र मिश्रा, नवनीत कुमार, सुरेश गोस्वामी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।