लॉकडाउन से परेशान किन्नरों ने किया प्रदर्शन
बरौली। एक संवाददातालिए कोई कदम नही उठा रहा है। पिछले साल भी लॉक डाउन के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। कोई सरकारी मदद नहीं मिली। लगभग तीन घंटे तक किन्नरों ने सड़क पर बवाल काटा। थाने में भी घुसकर...
बरौली। शनिवार को बरौली शहर के थाना चौक पर दर्जनों की संख्या में पंहुंचे किन्नरों ने जमकर प्रदर्शन किया। किन्नरों के कहना था कि लॉक डाउन के कारण उनकी रोजी-रोटी खत्म हो रही है । वे लोग दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हो रहे हैं। प्रशासन उनके लिए कोई कदम नही उठा रहा है। पिछले साल भी लॉक डाउन के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। कोई सरकारी मदद नहीं मिली। लगभग तीन घंटे तक किन्नरों ने सड़क पर बवाल काटा। थाने में भी घुसकर नारेबाजी की। किन्नरों के प्रदर्शन से जरूरी सेवा में लगी गाड़ियों के आवाजाही में परेशानी हुई। बाद में अधिकारियों के समझाने व उनकी बातों को आलाधिकारियों तक पहुंचने का आश्वासन दिए जाने के बाद वे शांत हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।