पैक्स चुनाव:पदाधिकारियों की टीम ने फुलवरिया में बने वज्रगृह का किया निरीक्षण
फुलवरिया के राजकीय मध्य विद्यालय में पैक्स चुनाव के लिए 200 मीटर की परिधि में वज्रगृह सुरक्षित रहेगा। इसके लिए बांस के बल्ले से बैरिकेटिंग की जाएगी। एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन ने चुनाव से पूर्व...
फुलवरिया। एक संवाददाता प्रखंड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के कमरे में पैक्स चुनाव को लेकर बने वज्रगृह की 200 मीटर की परिधि वाला क्षेत्र सुरक्षित रहेगा। इसके लिए चारों तरफ से बांस के बल्ला से बैरिकेटिंग कराई जाएगी। यह कार्य मतदान के दो दिनों पूर्व कर लिया जाएगा। उक्त बातें हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन ने शनिवार को वज्रगृह का निरीक्षण करने के क्रम में कहीं। उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ पूजा कुमारी ,सीओ बीरबल वरुण कुमार व सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एमओ श्रीनिवास शर्मा को इससे संबंधित निर्देश दिए। जिसमें कहा कि चुनाव के पहले चारों तरफ बैरिकेटिंग कराने के साथ-साथ प्रत्येक कमरे के खिड़की व खाली पड़ी दीवार पर लोहे की जाली लगवाने का कार्य करें। इसे जितना जल्दी हो सके पूरा करें। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने फुलवरिया पंचायत के माड़ीपुर टोला लालू नगर भरपटिया गांव स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केन्द्र का भी निरिक्षण किया। मौके पर फुलवरिया प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी सह डीएसओ कैशर जमाल भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।