मतदान केन्द्रों पर बिजली, पेयजल व टेंट की होगी व्यवस्था
- बुजुर्ग मतदाताओं के लिए कुर्सी व जरूरत पड़ने पर व्हीलचेयर भी कराया जाएगा उपलब्ध की जाएगी। मतदान केन्द्रों पर पेयजल, बिजली, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं की जांच गुरुवार को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह...
- बुजुर्ग मतदाताओं के लिए कुर्सी व जरूरत पड़ने पर व्हीलचेयर भी कराया जाएगा उपलब्ध - प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने मतदान केन्द्रों की जांच कर कर्मियों को दिया आवाश्यक निर्देश बैकुंठपुर। एक संवाददाता बैकुंठपुर के 20 पंचायतों में 26 नवंबर को होने वाली पैक्स चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। 60 मतदान केन्द्रों पर बिजली, पेयजल एवं टेंट की व्यवस्था की जाएगी। मतदान केन्द्रों पर पेयजल, बिजली, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं की जांच गुरुवार को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नंदकिशोर साह ने किया। जांच के बाद उन्होंने बताया कि जिन मतदान केन्द्रों पर वोटरों की संख्या अधिक है। वहां कतार में खड़े होने के लिए टेंट की व्यवस्था की जाएगी। बुजुर्ग मतदाताओं के लिए कुर्सी की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर व्हीलचेयर की भी व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि परसौनी व आजवीनगर पंचायतों में अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के सदस्यों के निर्विरोध होने की स्थिति में यहां चुनाव नहीं कराया जाएगा। शेष खैरा आजम, रेवतिथ, हकाम, चमनपुरा, सिरसा मानपुर, दिघवा दुबौली उत्तर, दिघवा दुबौली दक्षिण, कतालपुर, बांसघाट मसूरिया, धर्मबारी, उसरी, बंधौली बनौरा, चिउटाहां, गम्हारी, बंगरा, फैजुल्लाहपुर, जगदीशपुर, हमीदपुर, बखरी व प्यारेपुर पंचायतों में 26 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। बैकुंठपुर में 12 टेबलों पर 36 कर्मचारी करेंगे मतगणना फोटो- बैकुंठपुर प्रखंड कार्यालय में मतगणना की तैयारी करते आरओ नंदकिशोर साह बैकुंठपुर। एक संवाददाता पहले चरण के तहत होने वाली पैक्स चुनाव के तुरंत बाद मतगणना शुरू की जाएगी। मतगणना के लिए श्री योगेंद्र ऋषिकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेवतिथ में 12 टेबल लगाया जा रहे हैं। प्रत्येक टेबल पर तीन कर्मी की प्रतिनिधि की गई है। 12 टेबलों पर कुल 36 कर्मी लगाया जा रहे हैं। कर्मियों की निगरानी के लिए एक पर्यवेक्षक भी तैनात किया जा रहा है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी नंदकिशोर साह ने बताया कि मतगणना संध्या सात बजे से शुरू होगी। देर रात तक सभी पंचायतों के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के सदस्य पद के लिए वोटों की गिनती की जाएगी। मतगणना समाप्त होने के बाद विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र रात में ही निर्गत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर की सुबह सात से मतदान शुरू होगा। प्रखंड के 20 पंचायतों के 60 मतदान केन्द्रों पर 39 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि संध्या 4:30 बजे तक मतदान संपन्न कर लिया जाएगा। आरओ ने बताया कि आजवीनगर एवं परसौनी पैक्स में मतदान नहीं होगा। इन दोनों पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष एवं पैक्स प्रबंधन कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जाएंगे। पैक्स चुनाव को लेकर कर्मियों की हुई बैठक बैकुंठपुर। प्रखंड कार्यालय में पैक्स निर्वाचन को लेकर सभी कोषांग के कर्मियों की बैठक शनिवार को हुई। बैठक में प्रखंड निवासी पदाधिकारी नंदकिशोर साह ने चुनाव को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अंचल पदाधिकारी गौतम सिंह, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रविंद्र राय, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशा कुमारी व प्रखंड कृषि पदाधिकारी नागेश्वर मांझी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।