भोरे में मिले आठ कोरोना पॉजिटिव केस
भोरे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को प्रखंड में आठ कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके...
भोरे। स्थानीय प्रखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को प्रखंड में आठ कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके साथ ही प्रखंड में मरीजों की संख्या बढ़ कर 580 हो गयी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयीपुर की एक एएनएम भी संक्रमित हो गयी हैं। बताया जाता है कि रेफरल अस्पताल भोरे में गुरुवार को एंटीजन किट के माध्यम से 30 लोगों की हुई जांच में खजुरहां, जैतपुरा, बनिया छापर,करमासी, पंडित जिगना,सिसई और मथौली में एक-एक लोग पॉजिटिव मिले हैं।
------------
बरौली में मिले दो कोरोना पॉजिटिव
बरौली। एक संवाददाता
स्थानीय पीएचसी व सलेमपुर पंचायत में कैम्प लगाकर 80 लोगों की एंटीजन किट से कोरोना जांच की गई जिसमें दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। पॉजिटिव मरीज सिसई उत्तर टोला व सरफरा गांव के निवासी हैं। दोनों को आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है।
-------------
हथुआ में मिले सात कोरोना पॉजिटिव
हथुआ। एक संवाददाता
अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में गुरुवार को कुल 87 संदिग्धों का रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट हुआ। जिसमें सात कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। उधर, अस्पताल में बने डेडिकेटेड सेंटर में 58 व आइसोलेशन सेंटर में 38 मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रभारी डीएस डॉ. रमेश राम ने बताया कि सभी मरीजों का बेहतर इलाज किया जा रहा है।
--------------
सीएचसी में कोविड जांच के लिए नहीं लगा कैंप
बैकुंठपुर। एक संवाददाता
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में संविदा कर्मियों की हड़ताल के कारण कोरोना संक्रमण की जांच गुरुवार को नहीं हो सकी। जांच कराने आए लोगों को वापस लौटना पड़ा। अस्पताल प्रभारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि संविदा कर्मियों को तत्काल काम पर वापस लौटने की चेतावनी दी गई है। काम पर नहीं लौटनेवाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।