Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsEducation Committee Meeting Decides on Teacher Transfer and Verification of Certificates

आरोपित शिक्षकों का तबादला करने का लिया गया निर्णय

प्रखंड कार्यालय में शिक्षा समिति की बैठक में बनी सहमतिकिया जाएगा। वहीं शैक्षणिक प्रमाण पत्र संदिग्ध पाए जाने वाले अपग्रेड मिडल स्कूल गणेश स्थान मांझा के प्रखंड शिक्षक अनिल कुमार के बारे में जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 24 Dec 2024 10:11 PM
share Share
Follow Us on

प्रखंड कार्यालय में शिक्षा समिति की बैठक में बनी सहमति प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में हुई सदस्यों की बैठक फुलवरिया। एक संवाददाता अपग्रेड मिडल स्कूल गणेश डूमर की आरोपी प्रखंड शिक्षिका सीमा त्रिपाठी को अपग्रेड मिडिल स्कूल मुरार बतरहां में स्थानांतरित किया जाएगा। वहीं शैक्षणिक प्रमाण पत्र संदिग्ध पाए जाने वाले अपग्रेड मिडल स्कूल गणेश स्थान मांझा के प्रखंड शिक्षक अनिल कुमार के बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी से पत्र के माध्यम से मार्गदर्शन लिया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इससे संबंधित निर्णय प्रखंड कार्यालय स्थित मंगलवार को आयोजित शिक्षा समिति की बैठक में लिया गया। प्रखंड प्रमुख रानी देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पंचायत समिति अंतर्गत गठित शिक्षा समिति के सदस्य अकबर अली, पप्पू कुमार राम, पिंटू साह ने मामले को लेकर सुझाव दिए। बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शुमी प्रिया व बीईओ जानकी कुमारी ने भी सदस्यों के निर्णय पर अपनी सहमति दी। इसके पूर्व प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति की सचिव व प्रखंड पंचायत समिति की कार्यपालक पदाधिकारी बीडीओ पूजा कुमारी ने आरोपी शिक्षकों से संबंधित जानकारी बैठक में दी। बीडीओ ने बताया कि लिए गए निर्णय के आलोक में कार्रवाई से संबंधित पत्र लिखा जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें