इंजीनियरिंग के छात्रों को दी गई भूकंप से बचाव की जानकारी
- कहा कि भूकंप से बचाव के तरीकों को जानना सभी के लिए है जरूरी संयुक्त तत्वाधान में भूकंप सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया गया है। महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विजय...
- कहा कि भूकंप से बचाव के तरीकों को जानना सभी के लिए है जरूरी -नेपाल के सीमावर्ती व नजदीक के जिलों में भूकंप आने की रहती है आशंका कुचायकोट। एक संवाददाता। सिपाया स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय गोपालगंज में भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत छात्र-छात्राओं को विशेषज्ञों ने गुरुवार को बचाव की जानकारी दी। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व विज्ञान प्रावैद्यिकी एवं तकनीक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में भूकंप सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया गया है। महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विजय कुमार मिश्र ने भूकंप के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि आपदा किसी को बता कर नहीं आता। हमें प्रकृति आपदा से बचने के लिए हमेशा सतर्क रहना होगा। मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामसागर सिंह ने बताया कि भूकंप से बचाव के तरीकों को जानना जरूरी है। घर में अगर हैं तो घर से बाहर निकल जाना चाहिए। घर के ऊपर वाले फ्लोर में अगर निवास कर रहे हैं तो इस स्थिति में हमें दीवाल के पिलर के पास या टेबल के नीचे अपने सिर को मोड़ कर बैठ कर बचाव करना चाहिए। किसी भी सूरत में ऊपरी फ्लोर के खिड़की व दरवाजा के पास रहना हितकर नहीं होगा। बिहार में नेपाल के सीमावर्ती जिलों में भूकंप का खतरा अधिक रहता है।मौके पर सौरभ प्रियदर्शी व राणा प्रताप सिंह सहित अन्य प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।