Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजDoctor Attacked in Pratappur Village Over Ransom Demand of 5 Lakhs

मांझागढ़ में डॉक्टर को चाकू मारकर किया घायल , तीन पर प्राथमिकी दर्ज

प्रतापपुर गांव के एक डॉक्टर पर हमलावरों ने चाकू से हमला किया। डॉक्टर ने आरोप लगाया कि अपराधियों ने फोन पर पांच लाख की फिरौती मांगी थी। फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में एफआईआर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 30 Oct 2024 11:14 PM
share Share

स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के डॉक्टर ने फिरौती नहीं देने पर चाकू मारने का लगाया है आरोप अपराधियों ने फोन पर पांच लाख रुपए की मांगी थी फिरौती ,नहीं देने पर घटना को दिया अंजाम,केस दर्ज मांझागढ़ । एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के एक डॉक्टर को अपराधियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। डॉक्टर का आरोप है कि अपराधियों ने फोन पर पांच लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। फिरौती नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया गया। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी डॉ. मो. सेराजुल हक वर्तमान में सीवान जिले के बसंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थापित हैं। बीते 25 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर फोन कर पांच लाख रुपए की फिरौती की मांग की गयी थी। फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। मंगलवार को वह अपने गांव प्रतापपुर से बसंतपुर पीएचसी जा रहे थे। इसी बीच घर से कुछ दूरी पर उन्हें तीन हमलावरों ने घेर कर चाकू मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मांझा में भर्ती कराया। इस मामले में डॉक्टर ने मांझागढ़ थाने में इसी गांव के कमरान अली, इरफान अली एवं गयासुद्दीन अंसारी के खिलाफ फिरौती की मांग व जानलेवा हमले के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष संग्राम सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है । शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें