Hindi NewsBihar NewsGopalganj Newsdo mahilao samet tin logo ke ak lakh uraye

दो महिलाओं समेत तीन लोगों से एक लाख उड़ाए

स्थानीय थाने के कुचायकोट बाजार से उचक्कों ने गुरुवार को दो महिलाओं समेतं तीन लोगों से एक लाख 35 हजार रुपये उड़ा...

हिन्दुस्तान टीम गोपालगंजThu, 27 Dec 2018 06:37 PM
share Share
Follow Us on

स्थानीय थाने के कुचायकोट बाजार से उचक्कों ने गुरुवार को दो महिलाओं समेतं तीन लोगों से एक लाख 35 हजार रुपये उड़ा लिया। मंगलवार को स्थानीय थाना के करमैनी मुहब्बत के चंद्रिका साह की पत्नी सुभावती देवी ने 70 हजार रुपये बैंक से निकासी की थी। लगनदेव साह की पत्नी जगमती देवी ने भी 40 हजार रुपये कुचायकोट सेन्ट्रल बैंक से निकालकर बाजार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान एक कार सवार कुछ लोगों ने करमैनी गांव लेकर जाने की बात कहकर दोनों को बैठा लिया। कुछ दूर लेकर जाने के बाद उचक्कों ने दोनों से रुपये छीन लिया। बदले में कागज का बंडल थमाकर कुचायकोट बाजार में ही उतार दिया। जबकि तीसरी घटना में कुचायकोट बाजार के ही प्रेम साह को झांसे में लेकर उचक्के 25 हजार रुपए लेकर फरार हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें