Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsDM Reviews Progress of Panchayat Bhawan Construction in Gopalganj Ensures Quick Action

पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्यों में गति लाने के निर्देश

गोपलगंज में, डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कलेक्ट्रेट में पदाधिकारियों के साथ बैठक की और पंचायत सरकार भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण में अवरोध के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 5 March 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on
पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्यों में गति लाने के निर्देश

कलेक्ट्रेट में बुधवार को डीएम ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की भवन निर्माण में अवरोध के समाधान के लिए समन्वय स्थापित कराते कार्य पूरा करने के निर्देश गोपलगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट में बुधवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। डीएम ने लंबित प्रत्येकपंचायत सरकार भवन के निर्माण संबंधी जानकारी ली। कहा कि विभिन्न स्तरों पर लंबित पंचायत सरकार भवन के निर्माण में अवरोध के समाधान के लिए समन्वय स्थापित कराते हुए निर्माण कार्य के लिए त्वरित कार्रवाई करें। निर्माण कार्य से संबंधित विभाग के पदाधिकारी कार्य में तेजी लाएं। भवन के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देते हुए निरंतर अवधि पर समीक्षा कर निर्धारित समय में कार्य पूर्ण कराएं। बैठक में राज्य सरकार द्वारा की गई प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य में 10 की वृद्धि के भुगतान की समीक्षा की गई। जिसमें जिला ईख पदाधिकारी, विष्णु चीनी मिल और भारत चीनी मिल के प्रतिनिधियों से जानकारी ली। जिला ईख पदाधिकारी ने बताया कि भुगतान संबंधित एडवाइस बैंक को भेज दी गई है। परंतु बैंक द्वारा धीमी गति से भुगतान किया जा रहा है। इसपर डीएम ने एलडीएम को निर्देश दिया कि यूनियन बैंक गोपालगंज को निर्देश दें कि अतिरिक्त कार्य अवधि के लिए बैंक खोलते हुए शीघ्र भुगतान करना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में यूनियन बैंक से खाता हटाकर अन्य बैंक में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। जिला ईख पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि दोनों चीनी मिल के लिए 6 करोड़ रुपए और राशि आवंटन की आवश्यकता होगी। डीएम ने शेष आवंटन के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ,कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें