Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजDM Reviews PACS Election Preparations and Training in Gopalganj District

पैक्स चुनाव के लिए बने कोषांगों के द्वारा किए गए कार्यों की हुई समीक्षा

कलेक्ट्रेट में बुधवार की शाम में डीएम ने बैठक कर कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों से ली कार्यों की जानकारी ल ल ल ल ल

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 21 Nov 2024 11:04 PM
share Share

कलेक्ट्रेट में बुधवार की शाम में डीएम ने बैठक कर कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों से ली कार्यों की जानकारी कर्मियों के प्रशिक्षण,नियुक्त पत्र निर्गत करने सहित समय से मानदेय भुगतान को लेकर डीएम ने दिया निर्देश भी गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में बुधवार की शाम को पैक्स चुनाव के लिए बने कोषांगों के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों से अभी तक किए गए कार्यों की जानकारी ली। कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि द्वितीय नियुक्ति पत्र के आधार पर सभी कर्मियों का प्रशिक्षण कराया जा चुका है। तृतीय नियुक्ति पत्रनिर्गत करते हुए सभी मतदान कर्मियों का समय से मानदेय भुगतान कर दिया जाएगा। मत पेटिका कोषांग के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी को आवश्यकता अनुसार मतपेटिका उपलब्ध करायी जा चुकी है। सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना और मतदान सामग्री का थैला प्रथम फेज का तैयार किया जा चुका है। उन्हें निर्देश दिया गया कि समय से उपलब्ध कराएं,जिससे डिस्पैच के दिन सभी मतदान कर्मियों को उपलब्ध कराया जा सके। उनके द्वारा बताया कि काम शुरू हो चुका है पैकेजिंग चल रही है। प्रथम चरण के चुनाव के लिए बैकुंठपुर, बरौली व सिधवलिया से मतपत्र के लिए जरूरी प्रपत्र प्राप्त हैं और दो प्रखंडों के मतपत्र छप गए हैं। तीसरे के छपने का कार्य चल रहा है। मत पत्रों का सत्यापन उपरांत विखंडन की कार्रवाई करते हुए। बैठक में व्यय कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, आचार संहिता के नोडल पदाधिकारी और विधि व्यवस्था के नोडल पदाधिकारियों की समीक्षा की गई और उनसे प्रतिवेदन की मांग की गई। व्यवस्था कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मतदान और मतगणना संबंधित संयुक्तादेश समय से निर्गत कर दें। उसके अलावा दोनों अनुमंडल पदाधिकारी और डीएसपी लाईन को निर्देश दिया गया कि मतगणना के दौरान मतगणना हाल एवं परिसर में सुरक्षा बलों के पर्याप्त प्रतिनियुक्ति के लिए आकलन करते हुए प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे। डीएम ने विधि व्यवस्था की समीक्षा के क्रम में दोनों अनुमंडल पदाधिकारी से सीसीए प्रस्ताव और 107 /110 संबंधी नोटिस की प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक दिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में एसपी स्वर्ण प्रभात, डीडीसी कुमार निशांत विवेक व अन्य वरीय पदाधिकारी शामिल हुए। वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वर्चुअल रूप से शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें