आंगनबाड़ी केन्द्रों का शत प्रतिशत निरीक्षण करने का दिया निर्देश
गोपालगंज में डीएम प्रशांत कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक में ICDS विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों का पूर्ण निरीक्षण करने और प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में जिले की...
गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम प्रशांत कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आईसीडीएस विभाग के कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने निर्देश दिया कि जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों का शत प्रतिशत निरीक्षण किया जाएग। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में जिले की उपलब्धि प्रतिशत को बढ़ाने के लिए हर सप्ताह समीक्षा हो। डीएम ने लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में जिले की प्रतिशतता में आशानुकूल कार्य किए जाने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में प्रति आंगनबाड़ी 6 फॉर्म एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में प्रति आंगनबाड़ी तीन फॉर्म अपलोड करने का लक्ष्य निर्धारित किया। इसके साथ ही महिला हेल्पलाइन से संबंधित जुड़े घरेलू हिंसा के निराकरण एवं हब एंम्पावरमेंट के तहत बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।