Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsDM Reviews Bank Performance on KCC Targets in Gopalganj Meeting

समग्र गव्य विकास योजना एवं देसी गौ पालन योजना की हुई समीक्षा

गोपालगंज में डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने सभी बैंकों के जिला समन्वयकों के साथ बैठक की। उन्होंने देखा कि बैंकों ने निर्धारित लक्ष्य से कम केसीसी जारी किए हैं, जिससे वे नाराज हुए। डीएम ने सभी बैंकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 24 Jan 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
समग्र गव्य विकास योजना एवं देसी गौ पालन योजना की हुई समीक्षा

कलेक्ट्रेट में डीएम ने सभी बैंकों के जिला समन्वयकों के साथ शुक्रवार को बैठक कर योजना की समीक्षा की बैंकों के द्वारा लक्ष्य से कम केसीसी देने पर डीएम ने दिखायी नाराजगी,सात दिन में प्रगति लाने का दिया निर्देश गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को समग्र गव्य विकास योजना एवं देसी गौ पालन योजना के तहत बैठक हुई। जिसमें डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने सभी बैंकों के जिला समन्वयकों के साथ पशु मत्स्य एवं गव्य विकास में चल रही योजनाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की। जिसमें पाया गया कि अधिकांश बैंकों द्वारा लक्ष्य से बहुत कम केसीसी दिया गया है। जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की और उन्हें निर्देश दिया कि 07 दिन में प्रगति लाएं। डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगली समीक्षा बैठक तक सभी आवेदनों का निराकरण हो जाना चाहिए। डीएम ने कहा कि यह सभी योजनाएं सरकार की महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं। जिसमें विलंब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एलडीएम गोपालगंज को निर्देश दिया कि वे सात दिनों के अंदर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। बैठक में एलडीएम जितेंद्र कुमार जमुआर और सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें