Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजDM Prashant Kumar Reviews Voter List Rectification Meeting with Poll Officials

मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की डीएम ने की समीक्षा

स्थानीय प्रखंड सभागार में डीएम प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी और बीएलओ के साथ मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण और दावा आपत्ति पर बैठक हुई। डीएम ने 28 नवंबर तक सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 22 Nov 2024 11:08 PM
share Share

थावे,एक संवाददाता । स्थानीय प्रखंड सभागार में शुक्रवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी व बीएलओ के साथ मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण व दावा आपत्ति को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में डीएम ने 28 नवंबर तक हर हालत में दवा आपत्ति से संबंधित कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन करने या मृत लोगों के नाम हटाने के कार्य में तेजी लाने को कहा । 23 और 24 नवंबर को विशेष कैंप में सभी बीएलओ को उपस्थित रहने को निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि जो बीएलओ अच्छे कार्य करेंगे, उन्हें पुरुस्कृत किया जाएगा। कार्य में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई भी होगी। बैठक में सदर एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार,बीडीओ अजय प्रकाश राय,सीओ रवि भूषण गौरव, कृषि पदाधिकारी हरिशंकर प्रसाद सिंह, बीपीआरओ मो. अलिशेर,प्रदीप कुमार सिंह, सुबोध सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें