Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsDM Prashant Kumar Conducts Surprise Inspection of Registry Office Amid Complaints in Hathua

हथुआ एसडीओ ने की रजिस्ट्री कार्यालय की जांच

फुलवरिया। एक संवाददाता य सिंह से मोबाइल फोन पर बात हुई। जहां संजय सिंह ने अपने आपको वेस्ट बंगाल कोलकाता रहने की बात कहते हुए टीम के पास कार्यालय आने मे असमर्थता जताई। इसकी हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 27 Jan 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
हथुआ एसडीओ ने की रजिस्ट्री कार्यालय की जांच

फुलवरिया। एक संवाददाता डीएम प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश पर हथुआ एसडीओ के नेतृत्व में टीम ने सोमवार को स्थानीय रजिस्ट्री कार्यालय की जांच की। जांच के क्रम में टीम ने शिकायतकर्ता माड़ीपुर गांव के आलोक कुमार व नागमणी सिंह से बारी बारी से किए गए शिकायत के बारे में गोपनीय ढंग से जानकारी लिया। वहीं एक अन्य शिकायतकर्ता पंचदेवरी के संजय सिंह से मोबाइल फोन पर बात हुई। जहां संजय सिंह ने अपने आपको वेस्ट बंगाल कोलकाता रहने की बात कहते हुए टीम के पास कार्यालय आने मे असमर्थता जताई। इसकी हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन ने बताया कि आरोपित दोनों कंप्यूटर ऑपरेटर से भी पूछताछ की जाएगी। पिछले एक माह का सीसीटीवी फुटेज निकालने का भी प्रयास किया जा रहा है। जिससे लगाए गए आरोपों के बारे में जानकारी ली जा सके। उन्होंने जांच प्रतिवेदन डीएम को समर्पित करने की बात कही। गठित टीम में एसडीओ के अलावे जिले से आए वरीय उपसमाहर्ता व स्थानीय प्रखंड प्रभारी अब्दुल रशीद अंसारी शामिल थे। मौके पर बीडीओ पूजा कुमारी व सीओ बीरबल वरुण कुमार भी उपस्थित रहे रहे। उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी बुधवार को प्रखंड स्तरीय विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने रजिस्ट्री कार्यालय का निरीक्षण के क्रम में भारी अनियमितता पायी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें