Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsDM Inspects Adoption Center in Hajiyapur Motivates Children with Chocolates

विशिष्ट दत्तक ग्रहण केंद्र की बच्चियों ने डीएम को सुनायी कविता

गोपालगंज के हजियापुर मोड़ पर स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण केन्द्र का डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों की सेहत, भोजन और साफ-सफाई का जायजा लिया गया। बच्चियों प्रिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 16 Jan 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on

शहर के हजियापुर मोड़ के समीप स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे डीएम केन्द्र में रह रहीं बच्ची प्रिया व श्रेया ने सुनायी कविता तो प्रोत्साहित करने के लिए डीएम दिया चॉकलेट गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के हजियापुर मोड़ के समीप स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण केन्द्र में गुरुवार को जिला निरीक्षण समिति ने डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में औचक निरीक्षण किया। जिसमें वहां की साफ सफाई, वहां का किचेन, फ्रीज में रखे खाद्य पदार्थ,दूध,फल, सेरेलैक,मीनू के अनुसार बनाए गए भोजन, बच्चों के लिए खिलौने, सीसीटीवी डिस्प्ले, न्यूट्रिशन चार्ट, बच्चों के ग्रोथ अदि का जायजा लिया। बच्चे प्रत्यूष का वजन कराया तो 5.9 किग्रा था जो पूर्व के वजन से वृद्धि पाई गई। वहीं केन्द्र में रह रहीं दोनों बच्चियों प्रिया और श्रेया से मिलकर डीएम ने बातचीत की। बच्चियों ने डीएम को कविता सुनायी। डीएम ने दोनों बच्चियों व एक बच्चे को प्रोत्साहित करते हुए चॉकलेट दिया गया। सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई ने बताया कि उक्त दोनों बच्चियों के दत्तक ग्रहण के लिए अमेरिका के दंपती द्वारा रिजर्व किया जा चुका है। डीएम ने फ्रीज में रखे हुए फल की गुणवत्ता अच्छी नहीं होने पर क्षोभ प्रकट किया गया। डीएम ने बताया कि अक्सर दत्तक ग्रहण केंद्र में अपेक्षित बच्चे आते हैं जो नॉर्मली कुपोषित होते हैं अतः इनके ग्रोथ और पूरे स्वास्थ्य के लिए विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। संबंधित एएनएम को प्रोटीन युक्त भोजन बच्चों को देने के निर्देश दिए। उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों से डीएम ने बच्चों के स्वास्थ्य जांच की पूरी जानकारी ली। सभी की उपस्थिति पंजी जांच की व आवश्यक निर्देश दिए। ------------- बाल कल्याण समिति की जांच की डीएम ने बाल कल्याण समिति की जांच की। जिसमें उपस्थिती पंजी ,कर्मियों के कार्य करने की अवधि ,आने वाले मामलों की संख्या, परवरिश और स्पांसरशीप, प्राप्त आवेदन, सुनवाई, वेतन मानदेय भुगतान की जानकारी समिति की अध्यक्षत शशि कुमारी से ली। वृहद आश्रय ग्रे यूनिट में बताया गया कि एक बालक और पांच बालिका गोपालगंज से रखे गए हैं। डीएम ने सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई प्रशांत मिश्रा को निर्देश दिया कि प्रत्येक माह में दो बार जाकर निरीक्षण करें। मौके पर कई अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें