Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsDM Directs Distribution of Blankets and Lighting of Bonfires Amid Cold Weather in Gopalganj
शहर के चौक-चौराहों पर अलाव जलवाने के दिए निर्देश
गोपालगंज में ठंड के मौसम को देखते हुए डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने नगर परिषद को चौक-चौराहों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, उन्होंने गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित करने का कार्य भी...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 13 Jan 2025 12:11 AM
गोपालगंज। जिले में ठंड के मौसम को देखते हुए डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को शहर के चौक-चौराहों पर अलाव जलवाने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव जलाए भी जा रहे हैं। वहीं, शनिवार की देर शाम में डीएम ने नगर के अंबेडकर चौक पर गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया। इसके अलावा डीएम ठंड को देखते हुए सभी बीडीओ व सीओ को अलाव जलवाने और असहाय गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण कराने के निर्देश दिए। मौके पर आपदा एडीएम सादुल हसन व सदर बीडीओ जितेन्द्र कुमार मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।