दूसरे दिन भी कड़ाई के साथ ली गई डीएलएड की परीक्षा

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के तहत शुक्रवार को दूसरे दिन भी डीएलएड की परीक्षा पूरी कड़ाई के साथ संपन्न हो...

हिन्दुस्तान टीम गोपालगंजFri, 21 Dec 2018 07:05 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के तहत शुक्रवार को दूसरे दिन भी डीएलएड की परीक्षा पूरी कड़ाई के साथ संपन्न हो गई। जिले में बनाए गए 8 केन्द्रों पर कोड 507 की परीक्षा ली गई। शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा को संपन्न कराने के लिए पुलिस बल व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सख्त दिखे। केन्द्राधीक्षक भी केन्द्र पर अलर्ट रहे। सख्ती से ली परीक्षा के दौरान नकलचियों की एक नहीं चली। उड़नदस्ते की टीम की गाड़ियां गोपालगंज व हथुआ अनुमंडल स्थित बने केन्द्रों पर दौड़ती रहीं। टीम ने केन्द्रों का औचक निरीक्षण भी किया। परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक ली गई। परीक्षा में करीब 10 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 500 गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गई थी। डीएलएड की परीक्षा में परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। शहर में परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी रही। सदर अनुमंडल के शहर व थावे में 5 व हथुआ अनुमंडल के मीरगंज व हथुआ में 3 केन्द्रों पर परीक्षा ली गई। शुक्रवार को परीक्षा देने के लिए 11 बजे से ही परीक्षार्थी पहुंचने लगे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें