Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजDistrict Welfare Department Issues Ultimatum for Scholarship Recovery from 14 Students

गलत ढंग से छात्रवृत्ति लेने वाले 14 पर होगी प्राथमिकी

राशि वापस करने के लिए तीन दिनों का दिया गया समयरने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। प्राचार्य डा. महेश चौधरी ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा 2022 में सत्र 2017-18 से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 15 Nov 2024 10:51 PM
share Share

राशि वापस करने के लिए तीन दिनों का दिया गया समय जिला कल्याण विभाग ने कॉलेज प्रशासन को भेजा पत्र हथुआ,एक संवाददाता गोपेश्वर महाविद्यालय हथुआ के 14 छात्र-छात्राओं से छात्रवृति की राशि की वसूली की जाएगी। राशि वापस नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। प्राचार्य डा. महेश चौधरी ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा 2022 में सत्र 2017-18 से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटीज के तहत लाभ दिया गया था। लेकिन, गलत ढंग से 14 छात्र-छात्राओं ने इसका लाभ लिया है। जिसको लेकर जिला कल्याण विभाग द्वारा कॉलेज प्रशासन को राशि वापस करने के लिए पत्राचार किया गया है। जिन छात्र-छात्राओं से राशि की वसूली होगी,उनमें कश्मीरा खातून, सुभान अख्तर, जहिदा खातून,तजमुद्दीन,विनाका कुमारी,श्याम बाबू चौधरी, राकेश कुमार, राधा रानी कुमारी,राकेश कुमार, गुड़िया कुमारी,इनामा बेगम,नेहा बेगम,सुरेन्द्र दास,नुसरत खातून का नाम शामिल हैं। प्राचार्य ने बताया कि उक्त लोगों को राशि वापस करने के लिए तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर राशि वापस नहीं करते हैं तो उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें