Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजDistrict Level Committee Meeting for PM Matsya Sampada Yojana in Gopalganj

कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला मत्स्य पदाधिकारी से जवाब-तलब

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत जिलास्तरीय समिति की बैठक में डीएम ने की कार्रवाईमिति की बैठक में बुधवार को पदाधिकारियों को निर्देश देते डीएम प्रशांत कुमार सीएच गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 20 Nov 2024 11:10 PM
share Share

गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट में मंगलवार की देर शाम में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति के सदस्यों की बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने की। डीएम ने जिला मत्स्य पदाधिकारी से मोटरसाइकिल- सह- आइस बॉक्स योजना संबंधित प्राप्त आवेदकों और आवेदन की सत्यता जांच संबंधी जानकारी मांगी। लेकिन, जिला मत्स्य पदाधिकारी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। समिति के समक्ष आवेदक संबंधित स्थलीय जांच के बिना आवेदन प्रस्तुत करने पर डीएम ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि भविष्य में सभी आवेदक और आवेदन योग्य लाभुक संबंधित जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से कराते हुए जांच रिपोर्ट संलग्न कर प्रस्तुत करेंगे। विभिन्न आवेदनों में जांच रिपोर्ट के आधार पर उनका निपटारा किया गया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार सुमन, अग्रणी बैंक प्रबंधक जितेंद्र कुमार जमुआर, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग ,जिला पदाधिकारी द्वारा नामित मत्स्य कृषक नेमचंद केवट, वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान कृषि विज्ञान केंद्र गोपालगंज आदि सदस्य शामिल हुए। -------------- शिकायत परिवाद पत्रों पर किए गए अनुपालन की हुई समीक्षा डीएम ने मंगलवार की शाम में जनता दरबार में आए हुए विभिन्न मामलों के निराकरण की समीक्षा की। इस दौरान जनता दरबार में प्राप्त शिकायत परिवाद पत्रों पर किए गए अनुपालन की समीक्षा भी की। इस दौरान जागीरी टोला खैरटिया रामनगर के विनोद राम का स्वच्छता पर्यवेक्षक में चयन कर मामले का निराकरण किया गया। बरौली के बीडीओ को रजिया खातून का चयन स्वच्छता पर्यवेक्षक संबंधी मामले का एक सप्ताह में निराकरण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। भूमिहीन दिव्यांग के मामले में डीएम ने अभियान बसेरा दो में अनुशंसा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कटेया, फुलवरिया, बैकुंठपुर अन्य प्रखंडों में जमीन विवाद व अतिक्रमण के मामले का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए। साथ ही डीएम ने निदेशक डीआरडीए सह प्रभारी पदाधिकारी जनता दरबार को निर्देश दिया कि आगे से जन शिकायत की परिवाद संख्या के साथ पत्राचार करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें