Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsDistrict Education Officer Demands Clarification from Principal and 10 Teachers for Misconduct

दस शिक्षकों से किया गया जवाब तलब

रामचन्द्रपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक और 10 शिक्षकों से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संपत्ति का ब्योरा जमा करने के दौरान अभद्र व्यवहार के लिए स्पष्टीकरण मांगा है। जवाब नहीं देने पर विभागीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 18 Jan 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on

थावे। एक संवाददाता । प्रखंड के रामचन्द्रपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित दस शिक्षकों से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण की मांग की है। यह स्पष्टीकरण संपत्ति का ब्योरा जमा करने के दौरान प्रधानाध्यापक के साथ अभद्र व्यवहार करने को लेकर मांगा गया है। स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर इन शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीईओ ने इन सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन भी स्थगित करने का आदेश दिया है। जिन शिक्षकों से जवाब तलब की गई है,उनमें उच्च विद्यालय रामचन्द्रपुर के प्रधानाध्यापक इंजीनियर कुशवाहा, आशीष मिश्रा, मानसी सोनी, सपना कुमारी, अखिलेश कुमार, प्रमिला गुप्ता, प्रियंका कुमारी, चन्द्रशेखर कुशवाहा, राजीव कुमार पांडेय, मणिकांत सहित दस शिक्षक शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें