Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजDemand to remove the names of non-qualifying teachers

अहर्ता नहीं रखने वाले शिक्षकों के नाम हटाने की मांग

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची के प्रारूप में जिले के भोरे व पंचदेवरी प्रखंडों में बिना अहर्ता वाले शिक्षकों के नाम को भी शामिल कर लिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 28 Nov 2019 07:22 PM
share Share

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची के प्रारूप में जिले के भोरे व पंचदेवरी प्रखंडों में बिना अहर्ता वाले शिक्षकों के नाम को भी शामिल कर लिया गया है। इस संबंध में सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी व जय प्रकाश विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के सचिव रणजीत कुमार ने बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को पत्र लिखकर ऐसे शिक्षकों के नाम मतदाता सूची के प्रारूप से हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि मतदाता सूची में उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का ही नाम शामिल करना है। जबकि पंचदेवरी प्रखंड में प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों का नाम भी शामिल कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें