Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजDairy Plant Establishment in Katya to Boost Employment and Farmers Income

कटेया में डेयरी प्लांट की स्थापना से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर: सुनील कुमार

स्थानीय प्रखंड के बैरिया गांव में प्रेस वार्ता में बोले सूबे के शिक्षा मंत्री मंत्री ने कहा कि कटेया में मुख्यमंत्री का आना होगा एक ऐतिहासिक क्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 18 Nov 2024 10:38 PM
share Share

कटेया, एक संवाददाता। कटेया में डेयरी प्लांट की स्थापना से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इससे किसानों को फायदा होगा। उनकी आय में बढ़ोतरी होगी। प्लांट की स्थापना से ट्रांसपोर्ट से लेकर चारा उत्पादन तक रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इलाके को औद्योगिक क्षेत्र बनाकर विकास की गंगा बहाना ही सरकार एकमात्र लक्ष्य है। यह बातें भोरे विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को कहीं। वे आगामी 23 नवंबर को कटेया के बैरिया में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कटेया में मुख्यमंत्री का आना एक ऐतिहासिक क्षण होगा। वे यहां पर सुधा डेयरी प्लांट का शिलान्यास करेंगे एवं जिले में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। मुख्यमंत्री गांव का भी भ्रमण करेंगे। मंत्री ने कहा कि इस प्लांट की स्थापना से कटेया, भोरे, विजयीपुर, पंचदेवरी सहित उत्तर प्रदेश के देवरिया तक दूध की सप्लाई होगी । इस प्लांट से एक लाख लीटर प्रतिदिन उत्पादन होगा। इससे किसानों की आय में वृद्धि हो जाएगी एवं अर्थव्यवस्था में सकारात्मक सुधार होगा। उन्होंने कहा कि भोरे विधानसभा क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र बनाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए विजयीपुर में 32 एकड़ एवं कटेया में 5 एकड़ जमीन प्राप्त हो गया है। अधिक जमीन की खोज की जा रही है। बियाडा की टीम आकर जांच करेगी। फिर छोटी-छोटी औधौगिक इकाईयां गठित होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अप्रत्याशित सुधार हो रहा है । बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए समुचित प्रयास किया जा रहा है। विद्यालय में शिक्षकों की नियमितता बढ़ी है । अब शिक्षक समय से विद्यालय जा रहे हैं। पठन-पाठन में सुधार हुआ है। 20 नवंबर को लगभग 1 लाख 40 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। जिससे वे राज्य कर्मी बन जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें